Monday, February 13, 2012

यदि आप मानते हैं कि प्रेम संबंधों को लंबे समय तक कायम रखने में मदद करता है, तो आप गलत सोच रहे हैं।

एक नए अध्ययन में कहा गया है कि संबंधों को चिरस्थाई रखने में प्रेम के मुकाबले विश्वसनीयता की ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है।

‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि चिरस्थाई संबंधों की सफलता एक-दूसरे पर निर्भरता पर टिकी होती है, जहां युगल एक-दूसरे पर हमेशा विश्वास कर सकते हैं

Sunday, February 12, 2012

Wedding Preparations

We offer excellent wedding services to clients. Whether you are looking for a royal wedding or beach wedding, we make arrangement for your wedding. Choosing the wedding venue, budget, making invitation card, flower decoration and wedding music, we offer expert services for planning the perfect wedding.


Choosing the Caterer
Flower Decoration
Shopping Guide
Wedding Budget
Wedding Invitation Card
Wedding Music
Wedding Venue


Overview
Weddings are special and auspicious occasions. Each one of us wants to have a wedding that will be remembered for years to come. However, this is only possible if all the preparations for the wedding are perfect. There is a huge amount of planning needed in order to achieve this. Right from choosing the perfect venue for the wedding to inviting guests there is a lot that goes into a wedding. It does not matter what type of wedding you have decided to have, Wedding Preparations for all the weddings are basic necessities.

Types
There are several Wedding Preparations that need to be taken care of irrespective of the variations in the rituals or the traditions that will be followed for the wedding. The Wedding Preparations for most Indian Weddings include deciding the venue, booking the caterer, florist, preparing a wedding budget, getting invitation cards made, selecting the music, gifts, and shopping amongst many others.

Getting all these things in place is not an easy job and can prove to be very hectic. We are here to ensure that you have a hassle free experience. We readily make all the arrangements that might be needed for a grand wedding celebration. Apart from the Wedding Preparations, we also make all sorts of other arrangements which include accommodation for guests, arrangements for ceremonies before the wedding and post wedding ceremonies.

Special features
You could avail of our facilities and services that ensure that you have a wonderful wedding and a memorable experience. We also make preparations for ceremonies like the mehendi ceremony, sangeet ceremony, and many more. Apart from this, all the Wedding Preparations are made, keeping in mind the type of wedding that you are having. The traditions and rituals that will be followed during the wedding ceremony are also given due consideration.

Friday, February 10, 2012

ऐसे की जाए वैवाहिक जीवन की शुरुआत तो गृहस्थी बनेगी स्वर्ग

युवा दंपत्तियों में कलहपूर्ण दाम्पत्य और अशांत गृहस्थी आज आम बात है। पति-पत्नी में वैचारिक तालमेल का अभाव, एक-दूसरे पर अविश्वास और धोखा ये मामले अक्सर देखने में आते हैं। आखिर क्यों हमारे दाम्पत्य अशांत और रिश्ते विश्वास हीन होते जा रहे हैं। इसके लिए कुछ चारित्रिक दोष तो कुछ हमारे वैवाहिक जीवन की शुरुआत जिम्मेदार होती है।

वैवाहिक जीवन की शुरुआत कुछ ऐसी होनी चाहिए, जिसमें हम एक-दूसरे के प्रति अपना भरोसा और समर्पण देख-दिखा सकें। आज के युवा वैवाहिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन दोनों को अलग रखना चाहते हैं। इसी की होड़ में रिश्तों की मर्यादाएं टूटती हैं और गृहस्थी का कलह सड़क का तमाशा बन जाता है।

आइए, राम सीता के वैवाहिक जीवन से सीखें कि युवा दम्पत्तियों को कैसे अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत करनी चाहिए। भगवान राम और सीता का विवाह हुआ। बारात जनकपुरी से अयोध्या आई। भारी स्वागत हुआ। राजमहल में सारी रस्में पूरी की गईं।

भगवान राम और सीता का दाम्पत्य शुरू हुआ। पहली बार भगवान ने पत्नी सीता बातचीत की। बात समर्पण से शुरू हुई। राम ने सीता से पहली बात जो कही वह समर्पण की थी। उन्होंने सीता को वचन दिया कि वे जीवनभर उसी के प्रति निष्ठावान रहेंगे। उनके जीवन में कभी कोई दूसरी स्त्री नहीं आएगी। सीता ने भी वचन दिया, हर सुख और दुख में साथ रहेगी।

पहले वार्तालाप में भरोसे का वादा किया गया। एक-दूसरे के प्रति समर्पण दिखाया। तभी दाम्पत्य दिव्य हुआ। कभी आपसी विवाद नहीं हुए। हमेशा राम सीता के और सीता राम के कल्याण की सोचती थी। व्यक्तिगत अहंकार और रुचियां कभी गृहस्थी में नहीं आए।


 

Hindu Wedding Planner Images







Thursday, February 9, 2012

हिंदी चुटकुले » संता बंता

बंता: प्रीतो और मैं तलाक ले रहे है!

संता हैरान होते हुए क्यों क्या हुआ तुम दोनों तो बहुत अच्छे से रहते हो!

अच्छा! उसने कहा जब से हम लोगों ने शादी की है तब से प्रीतो मुझे बदलने की कोशिश में लगी हुई है, सबसे पहले उसने मुझे शराब पीने से रोका, फिर सिगरेट फिर इधर-उधर आवारा घूमने से, उसने मुझे सिखाया कि अच्छे कपड़े कैसे पहनते है, उसने मुझे संगीत और कला के प्रति रूचि पाक कला आदि सब सिखाये और स्टॉक मार्केट में कैसे निवेश करना है ये सब भी उसी ने सिखाया!

संता ने कहा क्या तुम बस इसलिए नाराज हो कि उसने तुम्हें बदलने के लिए ये सब किया!

अरे मैं नाराज नहीं हूँ मैं अब काफी सुधर चुका हूँ अब वो मुझे अपने लायक नहीं लगती!